अजय देवगन का जीवन परिचय | Ajay Devgan biography in hindi

 अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 में दिल्ली के एक पंजाब परिवार में हुआ था | वह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा के बहुत बड़े - बड़े कलाकार के साथ एक्टिंग करके और सुपरहिट मूवी दे कर पूरा दुनिया के दिलों पर राज किया. अजय देवगन की फिल्मी कैरियर शुरुआती फिल्म “फूल और कांटे” फिल्म से हुई जो की सुपरहिट मूवी थी. इस फिल्म में उन्होंने दो मोटरसाइकिल ओ पर खड़ा हो कर जो सीन किया था उसका चर्चा आज तक होती है. 




उनके पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्म के स्टैंड मैन और एक्शन डायरेक्टर भी थे. अजय की मां वीणा देवगन भी कुछ फिल्मों का निर्माण किया था.

एक मैग्जीन की खबरों में छपी खबरों के मुताबिक जब करिश्मा अजय की जिंदगी में आई उस वक्त रवीना के साथ अजय डेट कर रहे थे. लेकिन करिश्मा के प्यार में गिरफ्तार अजय ने रवीना को दगा दे दिया. अफसोस करिश्मा और अजय का रिश्ता भी कुछ ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाया और उनकी जिंदगी में काजोल आ गई. इसके बाद अजय देवगन ने मशहूर अभिनेत्री काजोल के साथ 1999 में प्रेम विवाह कर लिया. पहली बार अजय और काजोल की जोड़ी 1995 में प्रदर्शित फिल्म “हलचल” मूवी में देखा गया था.

अजय देवगन का संक्षिप्त जीवनी – Ajay Devgan Biography

  •  नाम अजय देवगन

  •  जन्म 2 अप्रैल 1969

  •  जन्म स्थल दिल्‍ली के एक पंजाबी परिवार में

  •  राष्ट्रीयता भारतीय

  •  धर्म हिन्दू

  •  राशि मेष

  •  पिताजी वीरू देवगन (स्टंट निदेशक)

  •  माताजी वीना देवगन

  •  भाई अनिल देवगन

  •  बहन ( Sister ) नीलम देवगन और कविता देवगन

  •  विवाह 24 फरवरी 1999

  •  पत्नी काजोल

  •  पुत्र युग

  •  पुत्री नायसा

  •  निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र, इंडिया

  •  स्कूल सिल्वर बीच हाई स्कूल, जुहू, मुंबई

  •  कॉलेज मिठीबाई कॉलेज

  •  शिक्षा योग्यता स्नातक (B.Com.)

  •  पेशा अभिनेता, निर्देशक और निर्माता

  •  फिल्म डेब्यू फूल और कांटे (22 November 1991)

  •  सम्पत्ति 207 करोड़


बतौर अभिनेता उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाता था. फूल और कांटे मूवी के बाद अजय देवगन ने प्लेटफार्म, संग्राम, शक्तिमान, बेदर्दी, कानून जैसी फिल्में की जिसने उन्हें सिर्फ मारपीट का दृश्य ही करना पड़ता था. वक्त को भांपते हुए अजय देवगन ने यू-टर्न लिया और महेश भट्ट की फिल्में जख्म की. इसके बाद उन्हें बेहतरीन अभिनेता माना जाने लगा. और बाद में अजय देवगन ने बहुत सारी कॉमेडी फिल्म भी की. 

Ajay Devgan On Social Media

Instagram ajaydevgn  5.1 Million Followers

 

   Youtube Ajay Devgn Ffilms 364 k subscribers

 

   Twitter  @ajaydevgn 12 Million Followers

 

   Facebook @AjayDevgn 7,878,170 Followers


 

अब अजय देवगन ने 110 से ज्यादा फिल्मों में काम कर लिए हैं. उन्होंने बहुत से अवार्ड जीते हैं. इसमें दो राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड और चार फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है. 2016 में भारतीय सरकार ने  चौथे सर्वोच्च पद्मश्री से सम्मानित किया है.


अजय देवगन के बारे में 10 सबसे महत्वपूर्ण जानकारी


  1. अजय देवगन का घरेलू नाम राजू है. 
  2. अजय देवगन ने बाल कलाकार के रूप में “प्यारी बहना” (1995) मूवी में  रोल किया है.
  3. अजय देवगन ने यू मी और हम (2008) और शिवाय (2016) डायरेक्ट की है.
  4. दिलीप कुमार के साथ फिल्म करने की अजय देवगन की ख्वाहिश है. उन्होंने दिलीप कुमार के साथ “असर द इम्पेक्ट” नाम की फिल्म की योजना बनाई थी. लेकिन किसी कारणवश मूवी शुरू नहीं हो सकी. जिसका अजय को आज भी बहुत ज्यादा अफसोस है.
  5.  जखम(1998) और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह(2002) के लिए अजय देवगन को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
  6. अजय देवगन जब फिल्मों में आए थे तो उनकी शक्ल और सूरत को लेकर काफी ज्यादा मजाक बनाया गया था. लेकिन अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन को “डार्क हॉर्स” कहां था. अमिताभ बच्चन की कसौटी पर अजय देवगन खड़े उतर गया.
  7. अजय देवगन को काफी लंबा इंटरव्यू देना पसंद नहीं है.
  8. अजय देवगन का पूरा परिवार देवी दुर्गा का उपासक है वाह और वह हर साल चादर चढ़ाने के लिए अजमेर की दरगाह - शरीफ भी जाते हैं.
  9. 1995 में देवगन और उसकी पत्नी काजोल फिल्म गुंडाराज के बाद से आपसी रिश्ते में दिखाई दिए.उस समय मीडिया उन्हें “एन अनलाइकली पेयर” कहते थे.क्योंकि उन दोनों के रंग में काफी ज्यादा फर्क था.
  10. अजय देवगन बॉलीवुड के  पहले शख्सियत है जिनके पास खुद का एक प्राइवेट जेट है.


Post a Comment

Previous Post Next Post